India is not just a piece of land…It is our mother…BHARAT MATA!
India represents unity, it is a symbol of progress…Kashmir which is regarded as the crown on the head of mother India, owing its geographic position has always been in controversial position; either because of the crossborder terrorism or the wrong policies or policy paralysis by the Government itself…
The recent arborigation of article 370 has made 5 August 2019 a memorable day where we all hope for a better and united India!
Author: Prabha Jain ‘Shree’

बगावत ए कश्मीर ————————
हैं हम वीर महाराणा जी के वंशज

पर जपते रहे ॐ और शान्ति का राग
सत्तर साल से झेलते दर्द
सीना थाम जीते रहे हम
नारों के सहारे कश्मीर हमारा हैं
कश्मीर जो सूरज के बेटे की राजधानी कहलाती
पढ़ा हमने भी “धरती का स्वर्ग हैं कश्मीर “
शिव भोला की हैं घाटी
वहाँ की मिट्टी को अर्घ चढ़ाता संसार
कश्मीर के कंकर कंकर में हैं शंकर
हर जल में गंगा माँ हैं समाई
फिर कैसे हुई बगावत ए कश्मीर
कैसे रूठा वो हमारा प्यार

भारत माँ का हैं जो स्वर्ण मुकुट
भारत माँ की पीड़ा को
दिल से महसूस किया मैंने

सैनिकों पर पत्थर फेंके
अपने ही देश में अपने ही गद्दार देखे

देश हित वो सैनिक चुप थे
या मानते थे भाई और बेटा उन्हें
इतिहास ने ली करवट 5अगस्त 2019 को
बगावत ए कश्मीर का नक्शा बदला
मंदिर के पट जैसे अचानक खुले
ॐ ध्वनि के साथ भाईचारा भावना
निकल सड़क पर आई
ढ़ोल -नगाड़ों की धुन पर पैर थिरकने लगे
आज लद्दाख के लोग खुश हैं
आज कश्मीर के लोग खुश हैं
आज जम्मू के लोग खुश हैं

भारत माँ का कोना -कोना पुलकित
स्वर वन्दे मातरम -वन्दे मातरम
जय हिन्द -जय भारत के नारों से गूँज गया
हिंदुस्तान नई सुबह के प्रकाश से प्रकाशित हुआ
हटा 370आर्टिकल अब ध्वज,
राष्ट्र गान सम्मान कश्मीर में भी पाएंगे
मना रहे हैं हम अगस्त में दिवाली
लोग घरों से निकले
बगावत ए कश्मीर की छवि धुंधली तस्वीर हो रही

केसर की क्यारी, फूलों की क्यारी फिर खुशबू से महकेगा जहाँ
डल झील में शिकारे चलेंगे
पर्यटन, व्यापार, नौकरी, और सम्मान सभी को मिलेगा
हर घर में रोजगार होगा
शुद्ध जल झेलम और चिनाब में बहेगा

हम एक थे एक हैं और एक रहेंगे
राष्ट्रीय ध्वज बगावत ए कश्मीर में हर जगह लगे होंगे
देश में जश्न हो रहा हम सब ताली बजा खुश हो रहे
दो आशीर्वाद प्रभु जी
मेहर करना मेरी माता रानी
मेरे हिंदुस्तान में प्यार हो प्यार की बरसात
हो आदर और सन्मान
हो सभी को रोजगार
हो हर घर खुशहाल हो

Nice lines……
Every word is full of enthusiasm.