Human behaviour is influenced by lot many factors that surrounds us; we all are born equal with equal potentials, strengths. yet sometimes a grown up person behaves so immaturely … and sometimes even a small kid acts in a very intelligent and responsible fashion…
The crux is…’we never know how strong we are until being strong is the only option we have!’
Author- Prabha jain ‘Shree’

उम्र में सयाना ——————–
कच्ची उम्र और जिम्मेदारी
ललक निभाने को जिम्मेदारी
भूख और खाली पेट
बनाती हैं हर किसी को
उम्र में सयाना

देखा हैं मैंने तरह -तरह के करतब करते
कितने छोटे -छोटे बच्चे
तमाम तरह के सर्कस में
हम दांतो तले ऊँगली दबाते
तबतक वो एक और नई चीज दिखाते

उम्र में सयाने हो जाते
धर्म, जाति की दीवार गिराते
गरीबी ही जाति और भूख
मजहब बन जाता

संसार के पटल पर
जिंदगी के मंच पर
ईमानदारी, नैतिकता का पाठ पढ़ाते
कर्म करो, कर्म करो
यही रास्ता अपनाते
बड़ों- बड़ों को अच्छी सीख
सिखा जाते
उम्र में सयाने हो जाते
