The New idea has finally emerged where we are not scared of terrorist attack anymore! where we can breathe with a self respect! where the enemies should know the India is a land of warriers like jhansi ki rani and Maharana Pratap; and here we are to follow the legacy of great India!
Come on Join hands….the world is waiting for us! Proud to be Indian!
Author – Prabha Jain ‘shree’
सर्जिकल स्ट्राइक ————————

माँ का मन हैं गद -गद
देख अपने लाल को
रखता सीने में जलती ज्वाला
ज्वालामुखी सी जो

कर रहा हैं एक के बाद
एकसर्जिकल स्ट्राइक वो

अभिमान नहीं स्वाभिमान से
भरी भाषा बोले वो
करना हैं जो करता चलूँ मैं
नहीं खोना हैं होश

How is the josh पूछता हैं
बार -बार देशवासी से वो
गूँज रहा दो अक्षर का नाम
पूरी दुनियाँ हैं हैरान

बन कर आया कृष्णावतार
बचाने हिंदुस्तान वो
कई सदियों की हैं तपस्या,
या कई शक्तियों का हैं वरदान वो

साथ ख़डी दुर्गा माँ, हीरा बेन
देती , आशीर्वाद वो

कर रहा कंकर-कंकर को जाग्रत,
भारत का शंकर हैं वो
नित दिन पा रहा हैं आशीर्वाद
गुलामी की जंजीर तोड़ता वो

मन था गुलाम, गुलामी झेलते हम
चार साल दे भारत की किस्मत बदलता वो
देश -विदेश में बन तिरंगा फहरा रहा वो
आजादी का मतलब सब समझ गए

वोट की क़ीमत क्या होती हैं
बता रहा हैं वो …
Good one ☝️